दिल्ली रोहिणी कोर्ट में दो बदमाशो ने अंधाधुंध फायरिंग कर कुख्यात बदमाश जितेंद्र गोगी की हत्या कर दी। वारदात के समय उसे कोर्ट रूम में पेशी के लिए लाया गया गया था। जबावी कार्रवाई में भी पुलिस ने भी गोली चलाई। जिसमें गोली लगने की दोनों हमलावरों की भी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। मौके पर पुलिस के आला अधिकाी पहुंचकर जांच कर रहे हैं और कोर्ट की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।