सिटी बस, ऑटो, विक्रम के चालकों-परिचालकों और क्लीनरों को प्रतिमाह दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा के बाद स्कूल बस, वैन संचालकों ने भी आर्थिक राहत के लिए आंदोलन शुरू कर दिया है। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के बैनर तले वैन संचालकों ने मंगलवार को गांधी पार्क से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय तक पैदल जुलूस निकाला और जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।