Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 11 Sep 2024 5:43 pm IST


बनबसा के बमनपुरी में वन विभाग ने लगाए चार ट्रैप कैमरे


चंपावत: बनबसा के एसटी बहुल गांव बमनपुरी में तेंदुए और उसके बच्चे दिखाई देने की सूचना पर पूर्वी तराई वन प्रभाग खटीमा ने बमनपुरी में चार ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं। वन कर्मियों ने प्रशिक्षु आईएफएस राहुल मिश्रा और स्टाफ के साथ क्षेत्र में गश्त की। उन्होंने बताया कि हुड्डी नदी तट पर कई जगह तेंदुए के पैर के निशान देखे गए हैं।
वन विभाग ने जेसीवी से झाड़ियों का कटान भी किया। ध्वनि विस्तारक यंत्रों से तेंदुआ प्रभावित क्षेत्रों में ग्रामीणों को सतर्क रहने कहा है। रेंजर महेश चंद्र जोशी, ने बताया कि वन विभाग ने विद्युत विभाग से स्ट्रीट लाइट लगाने का अनुरोध किया है। प्रधान भावना नेगी, सीएम कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी, वन दरोगा नित्यानंद भट्ट, वन बीट अधिकारी संजीव कुमार, मुकेश कुमार, सहायक वन बीट अधिकारी हेमंत सिंह, गोविंद सिंह बिष्ट, वन आरक्षी शुभम, मुकेश, वाचर गोपाल राम के अलावा कई ग्रामीण रहे।