पिथौरागढ़। सीमांत जनपद में हवाई सेवा शुरू नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हवाई सेवा शुरू कराने की मांग के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दूरबीन से हवाई जहाज को ढूंढने का प्रयास किया।
सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ता पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में नैनीसेनी हवाई अड्डे के प्रवेश द्वार पर एकत्र हुए। उन्होंने हवाई सेवा शुरू करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान पूर्व विधायक मयूख महर ने कहा कि 2017 से पहले कांग्रेस सरकार ने नैनीसैनी हवाई अड्डे पर करोड़ों की लागत से कार्य कराया। हवाई अड्डे को मानक के अनुसार बनाकर दो माह तक फ्री हवाई सेवा भी शुरू की। जैसे ही 2017 में भाजपा सरकार काबिज हुई तो उन्होंने पिथौरागढ़ से हवाई जहाज की सेवा बंद कर दी और कुछ समय जो जहाज चलाया कभी वह रनवे से उतर गया और कभी हवा में उसका दरवाजा खुल गया। भाजपा की डबल इंजन सरकार ने हवाई जहाज के पूरे इंजन फेल कर दिए हैं।