श्रीनगरः सीयूईटी यानी कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET) सिस्टम से परेशान छात्रों ने आज एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय के कुलपति सचिवालय का घेराव किया. इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की छात्रों के साथ जमकर तू-तू मैं-मैं हुई, लेकिन आक्रोशित छात्र नहीं माने और कुलपति सचिवालय पहुंच गए. इतना ही नहीं छात्रों ने कुलपति सचिवालय के गेट में लगे ताले को भी तोड़ दिया और अंदर जा घुसे. जहां छात्र प्रदर्शन करते रहे. मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. वहीं, प्रदर्शनकारी छात्र गढ़वाल विवि प्रशासन से समय से एडमिशन देने की मांग पर अड़े रहे.मवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर के संयुक्त छात्र संगठन के नेतृत्व में आज काफी संख्या में छात्रों ने सीयूईटी सिस्टम को लेकर अपना आक्रोश जाहिर किया. छात्रों का कहना है कि आज महीना गुजरने को है, लेकिन छात्रों के एडमिशन अभी तक नहीं हो सके हैं. उनका कहना है कि सिस्टम की कमी के चलते छात्र अपनी पसंद के विषय नहीं ले पाए हैं. छात्रों ने बताया कि यूजी में एडमिशन के लिए गाइडलाइन निकाली गई है, लेकिन विवि की साइट न चल पाने के कारण छात्र एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन तक नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने इसी महीने यूजी और पीजी में सभी छात्रों के एडमिशन देने की मांग की है.