जंगल में घास लेने गई आदिबदरी तहसील के मालसी गांव की एक महिला को भालू ने घायल कर दिया। ग्रामीणों की मदद से महिला को डंडी के सहारे तीन किमी दूरी तय कर जंगल से सड़क तक लाया गया इसके बाद सीएचसी कर्णप्रयाग में भर्ती कराया गया।
जाख वार्ड के जिला पंचायत सदस्य विनोद नेगी ने बताया कि सोमवार को मालसी गांव की वैशाखी देवी (46) पत्नी भवान सिंह, जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। इसी दौरान घात लगाकर बैठे भालू ने महिला को बुरी तरह घायल कर दिया। वैशाखी देवी के चिल्लाने की आवाज सुनकर साथ में गई अन्य महिलाओं ने पत्थरों से भालू को भगाया तो भालू भाग गया।