पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार ने 01 अगस्त से एक माह के लिए उत्तराखण्ड के वांछित अपराधियों उत्तराखण्ड में निवास कर रहे बाहरी राज्यों के अपराधियों और उत्तराखण्ड से बाहर निवास कर रहे उत्तराखण्ड के अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के सघन अभियान चलाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि प्रदेश को अपराध और अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस प्रदेश में किसी भी अपराधी को चैन से नही रहने दिया जायेगा।