हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्रों के साथ हुई कथित रैगिंग मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस मामले की विवेचना एसएसआई तारा सिंह राणा को सौंपी गई है। मुकदमा कॉलेज प्रशासन की ओर से कराया गया है। राजकीय मेडिकल कॉलेज के पुरुष छात्रावास नंबर एक के सहायक वार्डन डॉ. हरप्रीत सिंह ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि अज्ञात लोगों ने कुछ दिन पहले एक वीडियो वायरल किया था। वीडियो में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र एक पंक्ति में सिर झुकाकर चल रहे थे। छात्रों के बाल कटे थे और सभी हाथ पीछे करके चल रहे थे। कॉलेज प्रशासन को यह वीडियो प्राप्त हुआ था। इस मामले में किसी छात्र या अभिभावक ने लिखित या मौखिक शिकायत नहीं की थी। कोतवाली पुलिस अब वीडियो वायरल करने वालों की खोज करेगी। इसी आधार पर पुलिस टीम जांच कर कार्रवाई करेगी। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि जब रैगिंग हुई ही नहीं तो वीडियो कैसे बन गया।