उत्तरकाशी-डीएम मयूर दीक्षित ने विकास खंड भटवाड़ी के विकास कार्यों का निरीक्षण करते हुए जिला पंचायत व ग्रामीण निर्माण विभाग को समन्वय बनाकर गर्म कुंड गंगनानी के सौंदर्यीकरण के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को डीएम ने विकास कार्यों के साथ स्वास्थ्य केंद्र गंगनानी व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटवाड़ी में कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं का भी जायजा लिया। पीएचसी भटवाड़ी में खाली कक्षों पर डीएम ने अतिरिक्त ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। एक्सरे मशीन को स्थापित कर चालू करने, गंगनानी में अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम देवेंद्र नेगी, ईई विभु विश्वमित्र रावत, बीईओ दिनेश चंद्र जोशी, प्रभारी चिकित्साधिकारी शैलेंद्र बिजल्वाण, प्रधान हुर्री अनवीर सिंह आदि मौजूद रहे।