Read in App


• Tue, 1 Jun 2021 12:31 pm IST


1 जून से बदल गए हैं ये नियम , आप पर हो सकता है असर


1 जून से कई नियम बदल गए हैं, जिसका सीधा असर आपकी जेब मे पड़ सकता है।  EPFO के नए नियम के मुताबिक हर खाताधारक का PF अकाउंट Aadhaar Card से लिंक होना चाहिए। बैंक ऑफ बड़ौदा ग्राहकों के लिए 1 जून 2021 से चेक से पेमेंट का तरीका बदल गया है। धोखाधड़ी से बचाव के लिए बैंक द्वारा ग्राहकों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य किया है।पहली जून से गूगल फोटोज पर फोटोज या वीडियोज अपलोड करने के लिए पैसे देने होंगे। अभी तक यह सेवा फ्री में थी, लेकिन अब बिना पेमेंट 1 जून से फोटोज अपलोड नहीं कर पाएंगे।  1 जून से LPG के दाम में इजाफा हो सकता है या फिर राहत भी मिल सकती है। 1 से 6 जून तक इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का ई-फाइलिंग पोर्टल (http://incometaxindiaefiling.gov.in) काम नहीं करेगा। अब यूट्यूब से होने वाली कमाई पर लोगों को टैक्स देना होगा। हालांकि आपको सिर्फ उन्हीं व्यूज के टैक्स देने होंगे, जो अमेरिकी व्यूअर्स से मिले हैं।