देहरादूनः एक बार फिर से आंगनबाड़ी वर्कर और सेविकाएं सरकार के खिलाफ मुखर हो गई हैं. आज देहरादून में आंगनबाड़ी वर्करों ने 18 हजार रुपए मानदेय समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास कूच किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें हाथीबड़कला में बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. रोके जाने से आक्रोशित आंगनबाड़ी वर्करों ने सड़क पर ही धरना दिया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर जोरदार प्रदर्शन किया.आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सेविका मिनी कर्मचारी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष रेखा नेगी ने कहा कि आंगनबाड़ी वर्करों ने अपनी समस्याओं को लेकर तमाम मंत्रियों से लेकर विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो पायी हैं. ऐसे में अब उनके सब्र का बांध टूट गया है. आज उन्होंने मुख्यमंत्री आवास कूच करने का निर्णय लिया. वे सीएम आवास कूच करने के लिए निकलीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया.