Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 1 Nov 2022 11:00 am IST


ट्रेकिंग के दौरान रास्ता भटके ट्रेकर, SDRF ने किया रेस्क्यू


देहरादून एसडीआरएफ को देर रात सूचना मिली कि पांच ट्रेकर कोटी ढलानी के कोटी ढलानी के जंगल में ट्रेकिंग के दौरान पांच ट्रेकर रास्ता भटक गए. पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली तो एसडीआरएफ की टीम तत्काल रेस्क्यू के लिए निकल पड़ी. पांचों ट्रेकर को SDRF ने देर रात ढूंढ निकाला और सुरक्षित ले आई. रास्ता भटकने वाले ट्रेकर्स में दो लोग उत्तर प्रदेश के बिजनौर, एक शख्स झारखंड और दो उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित कर्णप्रयाग के रहने वाले हैं.
सोमवार देर रात डीसीआर देहरादून द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि थाना सहसपुर क्षेत्रान्तर्गत कोटि ढलानी भद्रराज में 05 लोग ट्रेकिंग करने गए थे. ये ट्रेकर रास्ता भटक गए हैं. इस कारण जंगल में कहीं खो गए हैं. ट्रेकर के लापता होने की सूचना पाकर पोस्ट डाकपत्थर में व्यवस्थापित SDRF रेस्क्यू टीम रात्रि में ही सर्चिंग हेतु घटनास्थल पर पहुंच गई.