चंपावत-नैनीताल बैंक की चम्पावत शाखा में शुक्रवार को लोगों की भीड़ उमड़ी। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को बैंक के बाहर तक लाइन लगा कर इंतजार करना पड़ा। सुरक्षा जवानों ने बैंक में एक बार में तीन लोगों को प्रवेश करने की अनुमति दी। उधर एसबीआई में भी बड़ी संख्या में लोग आए। उप प्रबंधक एनडी चिलकोटी ने बताया कि बैंक में कोविड नियमों का पालन सख्ती से कराया जा रहा है।