सेवन वंडर्स बैडमिंटन एसोसिएश की ओर से चार से छह नवंबर तक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इसमें देहरादून के अलावा अन्य राज्यों से भी आकर खिलाड़ी भाग लेंगे.प्रतियोगिता परेड ग्राउंडस्थित बहुउद्देशीय क्रीड़ा हॉल में आयोजित की जाएगी. इस टूर्नामेंट में मेंस डबल, वुमेन डबल्स, मिक्स्ड डबल्स प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता में देहरादून के अलावा उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, जम्मू कश्मीर, बिहार, हरियाणा के साथ ही पश्चिमी बंगाल आदि राज्यों के खिलाड़ी प्रतिभाग करने जा रहे हैं. एसोसिएशन के अध्यक्ष एलसी चावला के मुताबिक 17 साल से अधिक उम्र का खिलाड़ी इसमें भाग ले सकते हैं. इसमें एक खिलाड़ी अधिकतम तीन इवेंट में प्रतिभाग कर सकेगा.