टिहरी: नगर पालिका चंबा में वित्तीय अनियमितताओं और लंबित मामलों में कार्रवाई न होने से नाराज सभासदों ने पालिका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभासदों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया। सभासदों ने मांगों पर कार्रवाई न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। सभासदों ने कहा की पालिका के कार्यों में भारी वित्तीय अनियमिताएं सामने आ रही हैं। बताया कि पालिका की ओर से स्ट्रीट व सोलर लाइटों को बाजार दर से अधिक मूल्य पर खरीदा गया है। नगरपालिका कार्यालय भवन के निर्माण कार्यों में आपत्ति जताते हुए निर्माण समिती ने जांच की मांग की थी। लेकिन पालिका प्रशासन की ओर से अभी तक इन मामलों में कोई कार्यवाही नहीं की गयी है।