नैनीताल। रामनगर के आमडंडा खत्ता निवासियों को बिजली, पानी और स्कूल आदि मूलभूत सुविधाएं दिलाने की मांग वाली जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने भारत सरकार के वन सचिव, सदस्य सचिव नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड, प्रमुख वन्यजीव संरक्षक उत्तराखंड, निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, अधिशासी अभियंता यूपीसीएल रामनगर, अधिशासी अभियंता जल संस्थान रामनगर, जिलाधिकारी नैनीताल, मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल को छह सप्ताह के भीतर जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए हैं।