पिथौरागढ़-नगर पालिका क्षेत्र में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए शासन स्तर से 636.99 लाख रुपये की राशि स्वीकृति मिली है। राशि स्वीकृत होने से नगर में कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी।
नगर पालिका अध्यक्ष राजेंद्र रावत ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि नगरीय ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का प्रस्ताव शासन से मंजूर हो गया है। उन्होंने बताया कि ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए 8.26 करोड़ रुपये की डीपीआर शासन को भेजी गई थी।