शिवालिक नगर पालिका की बोर्ड बैठक बंद कमरे में कराई गई। मीडिया की नो-एंट्री के बीच हुई बैठक में पालिका क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों पर चुपचाप मुहर लगा दी गई। जिससे पालिका प्रशासन से लेकर बोर्ड पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
शिवालिक नगर पालिका की प्रस्तावित बोर्ड बैठक की सभासदों के अलावा किसी को कोई सूचना ही नहीं दी गई। जानकारी मिलने पर मीडिया के लोग बैठक को कवर करने के लिए पहुंच तो दरवाजा बंद कर लिया गया। एक पत्रकार बैठक में कवर करने के लिए पहुंचे तो उन्हें भी बाहर कर दिया गया। सभी मीडियाकर्मी बाहर बैठे रहे और बंद कमरे में गुपचुप ढंग बैठक चलती रही। जिससे अंदर क्या हुआ किसी को इसकी भनक तक नहीं लग सकी। बाद में समाचार पत्रों के कार्यालयों में बोर्ड बैठक की जानकारी भेज दी गई। जिसमें बताया गया सड़क निर्माण, पार्क निर्माण एवं सौंदर्य करण, प्रत्येक वार्ड में शौचालय निर्माण करने, पथ प्रकाश, स्वच्छता कार्यों को लेकर प्रस्ताव पारित किए गए हैं। इसके अलावा प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन रावत की जयंती पर उन्हें याद कर श्रद्घांजलि दी गई। शिवालिक नगर निवासी व डीपीएस रानीपुर के पूर्व छात्र शहीद ले. कर्नल रणजीत सिंह पवार के नाम पर एटीएम चौक से अटल वाटिका शिवालिक नगर की मुख्य सड़क का नाम रखने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। बैठक में पालिका अध्यक्ष राजीव शमा, सभासद पंकज चौहान, हरिओम चौहान, अजय मलिक, सुमन शर्मा, बबीता, सिंह पाल सिंह सैनी, अंकूर यादव, संजय, मोनिका शर्मा आदि मौजूद रहे।