Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Mon, 27 Feb 2023 4:51 pm IST


UPSC ने निकाली भर्ती, इन पदों के लिए मांगे गए आवदेन, 16 मार्च तक कर दें अप्लाई


 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका है। संघ लोक सेवा आयोग ने कई ऑफिसर पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से असिस्टेंट डायरेक्टर, असिस्टेंट लाइब्रेरी और इंफॉर्मेशन ऑफिसर, मिनरल ऑफिसर समेत कुल 43 पद पदों को भरा जाना है। वे कैंडिडेट्स जो इन पदों के लिए आवेदन करने की योग्यता रखते हों, वे  लास्ट डेट के पहले-पहले बताए गए प्रारूप में फॉर्म भर सकते हैं।

इस वेबसाइट से करें अप्लाई

यूपीएससी के इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होंगे। इसके लिए कैंडिडेट्स को upsconline.nic.in. लिंक पर  विजिट करना होगा। आवेदन करने की डेट 16 मार्च 2023 है।

शैक्षिक योग्यता 

इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स की शैक्षिक योग्यता से लेकर आयु सीमा तक सब पद के अनुसार अलग है। ऐसे में फार्म भरने से पहले ऑफिशयल बेवसाइट पर विजिट कर सारी डिटेल में हासिल कर लें।  

आवेदन शुल्क

इन वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को 25 रुपये  का शुल्क देना होगा। वहीं एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और महिला कैंडिडेट्स को किस भी तरह का आवेदन नहीं देना पड़ेगा।

इन आसान स्टेप्स से भर सकते हैं फॉर्म

फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले यूपीएससी की इस वेबसाइट पर  upsconline.nic.in. विजिट करें।
यहां उस लिंक पर क्लिक करें जिस पर लिखा हो – One Time Registration. इस पर क्लिक करके अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल बनाएं।
इसके बाद जिस पद के लिए आवदेन करना चाहते हैं, उसके लिए फॉर्म भर दें।
अब सभी डिटेल्स लिखें और जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड कर दें। इसके बाद फीस भरें और फॉर्म को भी सबमिट कर दें।
भविष्य के लिए प्रिंट निकाल कर अपने पास रख लें।