भारतीय टीम के लिए 2017 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले ऋषभ पंत के लिए आज यानी 14 जून 2022 का दिन खास है। पंत जब साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम के मैदान पर तीसरे टी20 मैच में उतरेंगे तो वे एक खास शतक अपने नाम कर लेंगे। जी हां, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज अपना 100वां इंटरनेशनल मैच भारत के लिए खेलते नजर आने वाले हैं। एक फरवरी 2017 को इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखने वाले ऋषभ पंत ने अपने इस 5 साल से ज्यादा के करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं, लेकिन वे इस समय टेस्ट क्रिकेट में नियमित विकेटकीपर बन गए हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में भी वे लगातार खेलते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में उनको कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल की अनुपस्थिति में मिल चुकी है। ऋषभ पंत ने अब तक 45 टी20 इंटरनेशनल, 30 टेस्ट और 24 वनडे इंटरनेशनल मैच देश के लिए खेल लिए हैं। इस तरह वे अब तक 99 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुके हैं और आज अपना 100वां इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेलने उतरेंगे। मैदान पर जैसे ही वे टॉस के लिए जाएंगे तो वे भारत के उन चुनिंदा खिलाड़ियों के क्लब में शामिल हो जाएंगे, जिन्होंने देश के लिए कम से कम 100 मैच खेले।