DevBhoomi Insider Desk • Thu, 10 Mar 2022 4:05 pm IST
नेशनल
नई सियासत: क्या मोदी को टक्कर दे पाएंगे केजरीवाल?
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के नतीजे बता रहे हैं कि देश की सियासत में अब चेहरों की अदला-बदली होगी। किसी दल के नेता का कद घटेगा तो किसी का बढ़ेगा। वहीं पंजाब के नतीजों ने बता दिया है कि आप संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल नई सियासत के 'हैवीवेट’ नेताओं में शुमार होंगे। देश में जब कभी विपक्षी एकजुटता या तीसरे मोर्चे की बात हुई है तो वहां केजरीवाल को वैसी तव्वजो नहीं मिल सकी, जैसी शरद पवार, ममता बनर्जी, अखिलेश, चंद्रबाबू नायडू, एमके स्टालिन या नीतीश कुमार सहित दूसरे नेताओं को मिली है। जानकारों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में जब कांग्रेस पार्टी खुद को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में लगी है, तब आम आदमी पार्टी उसके विकल्प के तौर पर सामने आ सकती है। वहीं आप नेता राघव चड्ढा का कहना है, अब उनकी पार्टी कांग्रेस का स्थान लेगी। साथ ही राजनीतिक विशेषज्ञ एवं जेएनयू के पूर्व प्रो. आनंद कुमार के अनुसार, आने वाले समय में केजरीवाल एक बड़ा चेहरा बन सकते हैं।