पिथौरागढ़-कोरोना की रोकथाम और बचाव के लिए नगरपालिका अध्यक्ष राजेंद्र सिंह रावत ने सदस्यों के साथ ऑनलाइन बैठक की। बैठक में जन सामान्य के हित में भाटकोट स्थित पालिका के बरात घर में 100 बेड लगाकर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। बरात घर में प्रशासन से चिकित्सक, मेडिकल स्टाफ, आक्सीजन, दवा आदि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया। कहा कि ऐसे कोरोना संक्रमित मरीज जो दूर दराज ग्रामीण क्षेत्रों से आकर जिला अस्पताल और बेस में भर्ती हैं, उनकी देखरेख के लिए आने वाले पारिवारिक जनों को रात्रि प्रवास के लिए व्यवस्था नहीं होने पर पालिका के सिल्थाम स्थित रैन बसेरे में निशुल्क रहने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही पालिका क्षेत्र में रहने वाले ऐसे गरीब परिवार जिनके सभी पारिवारिक जन कोरोना संक्रमित हैं और उनके पास भोजन या अन्य सामग्री की कोई व्यवस्था नहीं है उन्हें पालिका निशुल्क टिफिन देगी।