Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 16 Apr 2022 8:30 pm IST


दून पुलिस ने की डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क शुरू, सैनिक परिवारों की शिकायतों का होगा समाधान


 उत्तराखंड में सशत्र बलों और उनके परिजनों की शिकायतों के समाधान के लिए देहरादून पुलिस कार्यालय में डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क स्थापित की गई है. जिसमें नोडल अधिकारी मसूरी सीओ पल्लवी त्यागी को नियुक्त किया गया है. बता दें कि डीजीपी ने सभी जनपदों में डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क का गठन करते हुए सैनिक परिवारों की समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया था. इसी क्रम में देहरादून में पुलिस कार्यालय में इस हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. इस डेस्क पर सशस्त्र बलों में कार्यरत सैनिक अथवा उनके परिवारजन किसी भी कार्य दिवस में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच स्वयं या फिर doonpolice@yahoo.com पर ई-मेल के माध्यम से अपनी शिकायतें दर्ज करवा सकते हैं. साथ ही इमरजेंसी में इन नंबरों पर पल्लवी त्यागी 9411112751 और डिफेंस फोर्स हेल्प डेस्क के नंबर 0135-2716209 पर संपर्क कर सकते हैं.