रुद्रप्रयाग : राजकीय इण्टर कालेज कैलाश बांगर के नवनिर्मित भवन का रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी ने लोकार्पण किया है। इस मौके पर छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं। इस अवसर पर विधायक भरत सिंह चौधरी ने विधायक निधि से विद्यालय को पांच लाख रुपए देने की घोषणा की है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह ने विद्यालय के मंच निंर्माण की घोषणा की है। विशिष्ट अतिथि भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, सांसद प्रतिनिधि कुलेन्द्र राणा, मण्डल अध्यक्ष जखोली मेहरबान रावत, मुख्य शिक्षा अधिकारी रुद्रप्रयाग विनोद प्रसाद सेमल्टी ने जनपद के सुदूरवर्ती गांव में स्थित विद्यालय में बेहतर शैक्षिक स्तर पर शिक्षकों व अभिभावकों की सराहना की है। प्रधानाचार्य डा.संदीप शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की प्रगति आख्या रखी।