उत्तराखंड में संविदा पर रखे जाएंगे सैनिक कल्याण में तैनात उपनल कर्मी
सैनिक कल्याण विभाग में उपनल के जरिये तैनात पूर्व सैनिकों व उनके आश्रितों को उपनल से हटाकर फिर से विभागीय संविदा पर तैनाती दी जाएगी। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने इससे सम्बंधित प्रस्ताव आगामी कैबिनेट में रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही उन्होंने उपनल कर्मियों के संबंध में गठित समिति की रिपोर्ट के आधार पर उपनलकर्मियों के वेतन वृद्धि का प्रस्ताव भी कैबिनेट में प्रस्तुत करने को कहा है।