Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 24 Feb 2023 11:00 pm IST

नेशनल

'द इंडिया डायलॉग' में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने की शिरकत, जमकर की कोविड प्रबंधन की तारीफ...


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने स्टैनफोर्ड 'द इंडिया डायलॉग' में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की। 

इस दौरान उन्होंने कोरोनाकाल के दौरान भारत सरकार की रणनीति को लेकर कई बातें कहीं। मंडाविया ने कोविड प्रबंधन की तारीफ करते हुए कहा कि, बड़े पैमाने पर भारत ने वैक्सीनेशन अभियान चलाकर 34 लाख से ज्यादा लोगों की जान बचाई। उन्होंने कहा, 'भारत ने सक्रिय, पूर्वव्यापी और श्रेणीबद्ध तरीके से 'संपूर्ण सरकार' और 'संपूर्ण समाज' दृष्टिकोण अपनाया, इस प्रकार कोविड-19 के प्रभावी प्रबंधन के लिए एक समग्र प्रतिक्रिया रणनीति अपनाई।' 

मंडाविया ने आगे कहा, 'WHO ने हाल ही में 30 जनवरी को COVID-19 अंतर्राष्ट्रीय चिंता दिवस घोषित किया है। लेकिन इससे बहुत पहले भारत में पीएम नरेंद्र मोदी ने कोविड के खिलाफ एक पूर्वव्यापी प्रतिक्रिया शुरू कर दी है।' मंडाविया ने कहा, 'भारत ने अभूतपूर्व पैमाने पर राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान चलाकर 3.4 मिलियन से अधिक लोगों की जान बचाई। 

PMGKAY के तहत, सरकार ने यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया कि, कोई भी भूखा न सोए और 800 मिलियन लोगों को मुफ्त खाद्यान्न वितरित किया गया।