Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 21 Apr 2023 1:00 am IST

नेशनल

मुंबई : प्रेमिका ने कहा- पत्नी और बेटे की मौत के बाद ही करूंगी शादी, प्रेमी ने 2 साल के बेटे की कर दी हत्या...


मुंबई से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक शख्स ने दूसरी शादी करने के लिए अपने मासूम बेटे की जान ले ली। 

कलियुगी पिता ने अपने बेटे की हत्या के सबूत छिपाने के लिए उसने बच्चे का शव नाले में फेंक दिया। हालांकि, पुलिस ने कुछ समय बाद ही व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि, 22 वर्षीय आरोपी की प्रेमिका ने शर्त रखी थी कि, वो तभी शादी करेगी जब वह अपनी पत्नी और बेटे को खत्म कर देगा। 

इधर, बच्चे की गुमशुदगी की दर्ज रिपोर्ट के आधार पर तलाशी के दौरान पूरा मामला खुलकर सामने आ गया। आरोपी एक कपड़ा कारखाने में एक दर्जी के रूप में काम करता है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने चॉकलेट देने के बहाने से अपने बेटे को ले गया और उसका गला घोंट दिया।