Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Thu, 3 Feb 2022 6:12 pm IST


एक कुंतल पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त तुल रहा गन्ना


गन्ना तौल केंद्रों पर तौल बाबू की मनमानी से किसान परेशान हैं। किसानों के मुुताबिक एक क्विंटल गन्ना की तौल करने पर पांच प्रतिशत अतिरिक्त गन्ना लिया जा रहा है। किसानों का आरोप है कि शिकायत के बाद भी अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है। शुगर मिलों की ओर से किसानों का गन्ना सहकारी गन्ना विकास समितियों के माध्यम से खरीदा जाता है। जिसमें सीधे शुगर मिल और ग्रामीण क्षेत्रों में भी किसानों का गन्ना खरीदने के लिए मिलों की ओर से तौल कांटे लगाए गए हैं। इन तौल कांटों पर किसानों की ओर से मिलों में जाने की बजाय आसपास में ही गन्ना बेच दिया जाता है। मानूबास में भी लिब्बरहेड़ी और डोईवाला चीनी मिल के केंद्र हैं। पर यहां तो पहले गन्ना खरीद ही तौल बाबू अपनी मनमर्जी से करते हैं। जिससे दो-दो सप्ताह तक तौल केंद्र बंद पड़ा रहता है। इसके कारण किसानों का गन्ना खेतों में पड़ा खराब हो जाता है। किसान जस्सीराम, जातिराम, अनिल सैनी, बिरमपाल सैनी, राजेंद्र सैनी का आरोप है कि गन्ना खरीदने के लिए एक क्विंटल पर चार से पांच प्रतिशत अतिरिक्त गन्ने की मांग की जा रही है। न देने वालों का गन्ना नहीं तोला जा रहा है। अधिकारियों को भी इस बाबत शिकायत की जा रही है। पर उनकी शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है।