राजकीय इंटर कॉलेज दड़मियां में ब्लॉक स्तरीय योगा ओलंपियाड़ हुआ। इसमें विकास खंड ताकुला के सभी स्कूलों के छात्रों ने भाग लिया। इस दौरान स्कूलों के मध्य विभिन्न योग मुद्राओं पर प्रतियोगिता हुई। अच्छी योगिक क्रियाएं करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी विनय कुमार ने छात्र-छात्राओं को योग के शारीरिक और मानसिक लाभ के बारे में बताया। कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य नवीन चंद्र बेलवाल ने नए छात्रों को दैनिक जीवन में योग को दिनचर्या में शामिल करने और नियमित अभ्यास करने के लिए प्रेरित किया। संचालन हरीश सिंह भंडारी और प्रदीप मेहरा ने किया। कार्यक्रम में मन्सारीनाला चौड़ा के प्रधानाचार्य जीसी आर्य, चनौदा के प्रधानाचार्य विजय भाकुनी एवं मनीष पांडेय ने भी विचार व्यक्त किए। जीआईसी गणनाथ, भकूना, पच्चीसी, लखनाड़ी आदि स्कूलों के व्यायाम शिक्षकों ने योग विद्या के टिप्स दिए। इस मौके पर मनोज कुमार, गोपाल बोरा, सुरेंद्र कुमार, संजय जोशी, ममता जोशी आदि मौजूद रहे।