बागेश्वर। कांडा तहसील के महरगांव में पेयजल योजना से दूषित पानी की आपूर्ति हो रही है। राजस्व टीम ने स्रोत का निरीक्षण कर रिपोर्ट एसडीएम को सौंपी है। मामले में पट्टाधारक पर कार्रवाई की जाएगी।
महरगांव के ग्रामीणों का कहना है कि पेयजल योजना के ऊपर चल रही खड़िया खदान से मलबा स्रोत में आ रहा है। ग्रामीणों की शिकायत पर बुधवार को एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी के निर्देेश पर तीन सदस्यीय टीम गांव में निरीक्षण के लिए पहुंची।