युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिलास्तरीय खेल महाकुंभ का बहुद्देशीय हाल में पुरस्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हुआ। खेलकुंभ में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिकाध्यक्ष सीमा कृषाली व विशिष्ठ अतिथि प्रतापनगर ब्लाक प्रमुख प्रदीप चंद रमोला ने बौराड़ी स्टेडियम में फुटबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। प्रतियोगिताएं समाप्त होने के बाद शाम को बहुद्देशीय हाल में पुरस्कारों का वितरण किया गया।