Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Wed, 26 Jan 2022 12:49 pm IST

अपराध

कार चैकिंग के दौरान 4.83 लाख रुपये बरामद, जानिए कहां का है मामला


रुड़की:  पुलिस की ओर से नारसन काली नदी और मंडावर चेकपोस्ट पर वाहनों की चेकिंग तेज कर दी गई है। रात के समय नारसन बॉर्डर पर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 4 लाख 83 हजार रुपये बरामद किए हैं। उत्‍तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर अन्य राज्यों से आने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग चल रही है।  रात के समय नारसिंह चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह पुलिस कर्मियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान हरियाणा नंबर के कार हरिद्वार की ओर जा रही थी। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया गाड़ी की तलाशी ली गई तो उसमें 4 लाख 83 हजार रुपये मिले। इस संबंध में गाड़ी चला रहे मुन्ना निवासी गुड्डा तहसील बुहाना जिला सोनीपत हरियाणा से पूछताछ की गई, लेकिन वह रुपयों के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे सका। इसके बाद पुलिस की ओर से स्टैटिक सर्विलांस टीम को इस संबंध में जानकारी दी गई। टीम ने रुपयों को जब करते हुए कोषागार में जमा कर दिया है। बताते चलें कि पिछले 24 घंटे में मंगलौर और भगवानपुर पुलिस ने 13 लाख रुपये बरामद किए हैं।