ऋषिकेश में खुले में फेंके जा रहे अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मरे सूअर, गंगा में भी जा रहे वायरस
उत्तराखंड में इन दिनों अफ्रीकन स्वाइन फीवर की वजह से सुअरों की बड़ी संख्या में मौत हो रही है. ऋषिकेश शहर भी इससे अछूता नहीं है. यही कारण है कि देहरादून जिलाधिकारी आर राजेश कुमार ने ऋषिकेश क्षेत्र को अफ्रीकन स्वाइन फीवर का संक्रमित जोन घोषित किया है. क्षेत्र में किसी भी तरह की सूअर की खरीद और बिक्री पर पाबंदी लगाई गई है. वहीं जिलाधिकारी ने अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मरे सुअरों को वैज्ञानिक विधि से डिस्पोज करने के आदेश दिए थे, जिससे संक्रमण न फैले. लेकिन ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारियों ने जिलाधिकारी का आदेश को ठेंगे पर रख दिया है. ऋषिकेश नगर निगम के अधिकारी किस तरह से जिलाधिकारी के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं, उसकी बानगी हरिद्वार रोड पर डंपिंग ग्राउंड में देखी जा सकती है. दरअसल, यहां पर अफ्रीकन स्वाइन फीवर से मरे सुअरों को डंपिंग ग्राउंड में सिर्फ ब्लीचिंग पाउडर डालकर छोड़ दिया जा रहा है. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.