DevBhoomi Insider Desk • Mon, 28 Mar 2022 8:00 pm IST
नेशनल
जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं और सिखों के नरसंहार की जांच के लिए SIT की मांग
सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं, सिखों के 'नरसंहार' में शामिल अपराधियों की पहचान करने के लिए विशेष जांच दल गठित करने की मांग की गई है. 1989-2003 के दौरान जम्मू और कश्मीर में हिंदुओं और सिखों का कथित नरसंहार. गैर सरकारी संगठन 'वी द सिटिजन्स' द्वारा दायर याचिका में उन हिंदुओं और सिखों की जनगणना करने का निर्देश देने की भी मांग की गई है, जो जम्मू-कश्मीर में "नरसंहार" के शिकार या बचे हैं और अब भारत के विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं. साथ ही उनके पुनर्वास की भी मांग की है. याचिकाकर्ता ने कश्मीर के प्रवासियों की किताबों, लेखों और संस्मरणों को पढ़कर शोध किया है. याचिकाकर्ता ने जिन प्रमुख पुस्तकों की जांच की है उनमें पूर्व गर्वनर जगमोहन द्वारा लिखित 'माई फ्रोजन टर्बुलेंस इन कश्मीर' और राहुल पंडिता द्वारा 'अवर मून हैज़ ब्लड क्लॉट्स' शामिल हैं. ये दो पुस्तकें वर्ष 1990 में भयानक नरसंहार और कश्मीरी हिंदुओं और सिखों के पलायन का प्रत्यक्ष विवरण देती हैं.