हरिद्वार : कनखल क्षेत्र में स्कूटर की डिग्गी से नगदी और दवाइयां चोरी कर ली गईं। स्कूटर स्वामी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव मिस्सरपुर निवासी मोहित शर्मा ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उसका स्कूटर राजघाट के पास खड़ा था। स्कूटर की डिग्गी से 10,300 रुपये और कुछ दवाइयां चोरी कर ली गई। थानाध्यक्ष मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है।