फल-सब्जी, अनाज और गुड़ की मंडी एक ही प्रांगण में लाने के लिए कृषि मंडी समिति ने प्रयास तेज कर दिए हैं. ऋषिकेश मंडी समिति ने आईडीपीएल में मंडी के लिए 250 एकड़ भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है. मंडी समिति के अध्यक्ष विनोद कुकरेती ने दावा किया कि जल्दी ही शासन से प्रस्ताव को हरी झंडी मिलने वाली है. जिसके बाद अहमदाबाद की तर्ज पर ऋषिकेश में हाईटेक मंडी का निर्माण कार्य कराया जाएगा।