Read in App


• Mon, 12 Jul 2021 9:29 am IST


पीएम मोदी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया हरलीन का कैच, कहा-अद्भुत, बहुत अच्छे


इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 ( INDW vs ENGW T2O) में भारतीय महिला क्रिकेटर हरलीन देओल के शानदार कैच (Harleen Deol Catch) की हर कोई तारीफ कर रहा है. सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) जहां इसे साल का सर्वश्रेष्ठ कैच बता चुके हैं, तो हरभजन सिंह और वीवीएस लक्ष्मण जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी हरलीन के फैन हो गए. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी महिला क्रिकेटर के इस समर्पण को सराहा और अपनी इंस्टा स्टोरी पर हरलीन के शानदार कैच का वीडियो शेयर किया. उन्होंने हरलीन को टैग करने के साथ लिखा- अद्भुत, बहुत अच्छे.

हरलीन ने पहले टी20 में इंग्लैंड की पारी के 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर बाउंड्री लाइन पर हवा में डाइव लगाकर एमी जोन्स (Ami Jones) का शानदार कैच लपका था. दरअसल, हरलीन लॉन्ग ऑफ पर फील्डिंग कर रही थीं. इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स स्ट्राइक पर थीं. खतरनाक दिख रही जोन्स ने शिखा पांडे की गेंद को डीप में खेला. सभी ने सोचा कि यह गेंद आसानी से बाउंड्री लाइन पार कर जाएगी, लेकिन हरलीन ने कैच पकड़ने के लिए हवा में छलांग लगा दी.