Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sat, 6 Aug 2022 1:55 pm IST


बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम कसून गांव पहुंची


 जिले के कसून गांव में नौ वर्षीय बच्चे की मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा जाग गया। सीएमओ के निर्देश पर शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की एक टीम गांव में पहुंची। स्वास्थ्य शिविर लगाकर 110 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। अधिकांश लोगों में वायरल फीवर के लक्षण पाए गए। किसी में भी डायरिया के लक्षण नहीं मिले।

हवालबाग ब्लॉक के अंतर्गत कसून निवासी संजय सिंह मटियानी का नौ वर्षीय पुत्र मयंक सिंह मटियानी बुधवार को स्कूल गया था। स्कूल से घर लौटने पर उसे दस्त होने शुरू हो गए। रात में वह बगैर खाना खाए ही सो गया। बृहस्पतिवार की सुबह परिजन बच्चे को लेकर जिला अस्पताल अल्मोड़ा पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया था। बच्चे की मौत के बाद शुक्रवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हवालबाग के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. रंजन तिवारी के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम कसून गांव पहुंची। टीम ने गांव में 110 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।