Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 8:00 am IST


शिक्षा प्रेरको का गांधी पार्क में अनशन


देहरादून। शिक्षा प्रेरकों ने समायोजन सहित अन्य मांगों को लेकर गांधी पार्क में गुरुवार को अनशन किया। इस दौरान उन्होनें सरकार पर अनदेखी का आरोप लगाया। शिक्षा प्रेरक संगठन के महासचिव संजय चौड़ाकोटि ने कहा कि वे 8 नवंबर से 30 नवंबर तक लगातार आंदोलन करते रहे। पिछले माह वार्ता के बाद सीएम ने मांगें पूरी होने का आश्वासन दिया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नही हुई। जिससे शिक्षा प्रेरको में रोष है। अब वे क्रमिक अनशन पर बैठ गए। इसकी बाद भी मांगे ना मानी तो 15 जनवरी से आमरण अनशन होगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सुनीता पवार, प्रदेश महासचिव संजय चौड़ाकोटी, प्रदेश व्यवस्थापक अरविंद मंगाई ,प्रदेश संयोजक भगवान दास, ईश्वर चंद शाह ,अलकनंदा देवी और संदीप चौहान आदि मौजूद रहे।