मध्यप्रदेश में छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम में बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दरबार लगा। जहां बातचीत करते हुए शास्त्री ने अपने विवाह को लेकर बड़ा खुलासा किया।
26 साल के बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, वह जल्द ही शादी करेंगे। दरअसल, बागेश्वर धाम में 121 गरीब कन्याओं का सामूहिक विवाह कराया जा रहा है। सामूहिक विवाह का यह चौथा साल है। धीरेंद्र शास्त्री ने बताया, इस सामूहिक विवाह में नव दंपतियों को टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, कूलर, सोफे और डबल बेड सारा प्रयोग होने वाला सामान भेंट किया जाएगा।
वहीं, जब धीरेंद्र शास्त्री से खुद के विवाह को लेकर सवाल किया गया तो वह अपने चिर-परिचित अंदाज में खिलखिलाते हुए बोले कहा कि, भगवान भी गृहस्थ में ही प्रकट होते हैं। यानी हमारी पहले ब्रह्मचारी, फिर गृहस्थ, वानप्रस्थ और फिर संन्यास की परंपरा है। उसी पर अग्रसर होंगे, हम भी बहुत जल्द शादी करेंगे।