ऋषिकेश श्रीनगर नेशवल हाईवे पर बागवान के पास प्राइवेट बस और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जब ये हादसा हुआ, तभी वहां से कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा गुजर रहे थे. उन्होंने अपने वाहन से घायलों को तत्काल हॉस्पिटल भिजवाया. इसके बाद कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा ने हॉस्पिटल पहुंचकर घायलों का हालचाल भी जाना. इस दौरान उनके साथ रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी भी मौजूद थे. कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा श्रीनगर में पार्टी कार्यकर्ताओं से भेंट कर देहरादून जा रहे थे. वहीं, दोनों घायलों का उपचार बेस अस्पताल श्रीकोट में चल रहा है.