Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Sun, 23 Oct 2022 1:30 pm IST

मनोरंजन

बिग बॉस के घर में इस TV एक्टर से शादी करना चाहती हैं निमृत कौर, जानें...


टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16’ में सलमान खान के जगह करण जौहर ने होस्ट किया। इस दौरान करण जौहर ने सभी कंटेस्टेंट को फटकार लगाई और सवाल भी पूछा।

प्रोड्यूसर करण जौहर बिग बॉस में निमृत कौर अहलूवालिया के साथ एक टास्क खेला। जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस से पूछा कि, वह बिग बॉस हाउस में किसे डेट करना चाहेंगी और किसके साथ शादी करेंगे और किसे मारना चाहती हैं। जिसपर निमृत ने कहा कि, वह शालीन भनोट को डेट करना चाहती है।

निमृत ने जवाब दिया, प्रियंका को मारकर मैं अंकित से शादी करना चाहती हूं। जिसपर प्रियंका तुरंत बोलती हैं कि, अंकित सिर्फ उनके हैं और वह इतने ईमानदार हैं कि, प्रियंका के मरने के बाद भी वह किसी और से शादी नहीं करेंगे।

आपको बता दें कि प्रियंका और अंकित को सीरियल उड़ारियां में देखा गया था। वहीं दूसरी ओर निमृत को सीरियल छोटी सरदारनी में देखा गया था।