हरिद्वार। कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि सरकार पत्रकारों के हितों के संरक्षण के लिए संकल्पबद्ध है। पत्रकार सम सामायिक विषयों के साथ जनता की आवाज सरकार तक पहुंचाने का कार्य करें। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया की हरिद्वार इकाई के तत्वाधान में आर्यनगर स्थित एक होटल मे आयोजित जिला सम्मेलन एवं वर्तमान परिपेक्ष में ग्रामीण पत्रकारिता की भूमिका विषय पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री व शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार चुनौतियों का सामना करते हुए आज के परिवेश में बेहतर जनहित के मुद्दों को समाज के समक्ष रख रहे हैं। काम करने का तरीका विश्वास से परिपूर्ण होना चाहिए। को प्रस्ताव भेजें। यूनियन के संरक्षक व पूव प्रदेश अध्यक्ष ब्रह्मदत्त शर्मा ने पत्रकारिता की चुनौतियों के बारे में बताया । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया ने कहा कि पत्रकारों के हितों को ध्यान में रखकर यूनियन काम कर रही है। किसी भी सूरत में पत्रकारों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि समाज में निष्पक्ष रूप से खबरों को रखना प्रत्येक पत्रकार का कर्तव्य है। जिला अध्यक्ष जयपाल सिंह व महासचिव विकास चौहान ने कहा कि पत्रकार समाज को आईना दिखाने का काम करता है। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट इंडिया पूरे प्रदेश में पत्रकारों के हितों की लड़ाई लड़ रहा है। छोटे मझोले समाचार पत्रों के संपादकों की मांगों को भी सरकार के समक्ष समय समय पर रखने का काम किया जा रहा है। आचार्य सुधांशु एवं वरिष्ठ पत्रकार सुशील उपाध्याय ने मंत्री सुबोध उनियाल का कार्यक्रम में पहुंचने पर आभार जताया और कहा कि कोरोना काल में पत्रकार हुए हैं। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव सुशील त्यागी, राज अरोड़ा, डा.जितेंद्र चंदेला, प्रणव गोयल को भी स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में प्रैस क्लब अध्यक्ष राजेंद्रनाथ गोस्वामी, महामंत्री राजकुमार, राजेश शर्मा, डा.रजनीकांत शुक्ला, श्रवण झा, अश्विनी अरोड़ा, प्रशांत शर्मा, शिवा अग्रवाल, विकास झा, राव रियासत पुण्डीर, काशीराम सैनी, रामेश्वर शर्मा, मुदित अग्रवाल, फरमान खान, पुष्पराज धीमान, प्रवीण झा, अमित शर्मा, विवेक शर्मा, पंकज कौशिक, नौशाद खान, कुलभूषण शर्मा, अश्विनी विश्नोई, ललितेंद्र नाथ, संजय रावल, रजत चौहान, सुनील कुमार, रविन्द्र सिह आदि पत्रकार मौजूद रहे।