Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Tue, 18 Oct 2022 4:36 pm IST


चौमेल की रामलीला में राम ने शबरी के जूठे बेर खाए


चंपावत : ग्रामीण क्षेत्र में रामलीला का मंचन जारी है। नगर से लगी ग्राम सभा फोर्ती में माल्यवंत के प्रवेश से लेकर अंगद रावण तक की रामलीला का मंचन किया गया। हनुमान का लंका में प्रवेश के साथ रावण की सोने की लंका में उत्पात मचाने के दृश्य को दर्शकों ने खूब सराहा। नेपाल सीमा से लगे चमदेवल की रामलीला में रावण के वध तक की लीला का मंचन किया गया। रावण के सतकर्म को ना छोड़ो ऐ पाप करने वालों गीत ने दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। रावण का वध होते ही जय श्री के राम के नारों के साथ मंच गूंज उठा। चौमेल में शिव दत्त जोशी की अध्यक्षता और प्रकाश महर के संचालन में राम-लक्ष्मण का शबरी आश्रम में जाना, सुग्रीव से मित्रता, बाली वध, वानर सेना का समुद्र तट पर पहुंचना और हनुमान का लंका में प्रवेश करने तक की लीला का मंचन किया गया।