बागेश्वर: राज्य आंदोलन के दौरान का आंदोलनकारी का दर्जा पाने के लिए राज्य आंदोलनकारी संगठन ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि सरकार व प्रशासन उनकी उपेक्षा कर रहा है। बुधवार को राज्य आंदोलन के दौरान आंदोलन में सक्रिय रहे लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में धरना दिया। इस दौरान आयोजित सभा में वक्ताओं ने कहा कि 352 आंदोलकारियों ने पूर्व में ही आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया है। परंतु प्रशासन ने उसे जानबूझ कर रोका है तथा वह आंदोलनकारी का प्रमाण पत्र नहीं दे रहा है। कहा कि यदि अब भी आंदोलनकारी का दर्जा नहीं मिला तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।