Read in App


• Wed, 30 Jun 2021 12:30 am IST


देहरादून में 1 करोड़ की स्मैक बरामद, गैंग लीडर रफीक गिरफ्तार


उत्तरप्रदेश के बरेली से उत्तराखंड में स्मैक तस्करों द्वारा 1 करोड़ की स्मैक पुलिस ने बरामद कर ली है। सहसपुर पुलिस ने इस गैर कानूनी धंधे में शामिल मुखिया को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने स्मैक तस्करी को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी और गिरोह के मुखिया के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। तस्करी के गिरोह में शामिल 3 लोग अब भी फरार बताए जा रहे हैं। आरोपी रफीक को सोमवार को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। सीओ विकासनगर वीडी उनियाल के मुताबिक आरोपी रफीक गिरोह का सरदार है और यही बरेली से उत्तराखंड स्मैक की तस्करी को अंजाम दे रहा था। इस गिरोह में 3 से 4 लोग और शामिल हैं जो फरार बताए जा रहे हैं। पुलिस सभी आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। सहसपुर पुलिस इससे पहले भी 78 लाख की स्मैक तस्करी कर रहे आरोपियों को जेल के पीछे भेज चुकी है।