Read in App

DevBhoomi Insider Desk
• Fri, 7 Jan 2022 5:00 pm IST


सौंग बांध प्रभावित ग्रामीणों ने की विस्थापन की मांग


जौनपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत तौलिया काटल के अंतर्गत सौदाना गांव के सौंग बांध परियोजना प्रभावित ग्रामीणों ने एडीएम को ज्ञापन सौंपा। ग्राम प्रधान रेखा देवी ने कहा कि उनकी ग्राम पंचायत के सौदना के ग्रामीण सौंग बांध परियोजना से प्रभावित हो रहे हैं। वर्तमान समय में ग्रामीणों के आवासीय भवनों का नाप-छाप किया जा रहा है, लेकिन ग्रामीणों के विस्थापन की अभी तक कोई उचित व्यवस्था नहीं की गई है, जिससे ग्रामीणों रोष बना है। कहा शासन-प्रशासन पहले ग्रामीणों के विस्थापन की व्यवस्था करें, उसके बाद आगे की कार्यवाही करे। क्षेपंस पवित्रा देवी ने कहा सौंग बांध परियोजना से प्रभावित होने वाले ग्रामीणों की मांगों को लेकर ग्रामीण के साथ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करवाया गया है, लेकिन ग्रामीणों की मांगों का निराकरण नहीं हो पाया। कहा पहले बांध प्रभावित ग्रामीणों के विस्थापन तथा अन्य मामलों का निराकरण किया जाए उनके बाद ही ग्रामीणों की परिसंपतियों का अधिग्रहण किया जाए। ज्ञापन देने वालों रविंद्र पंवार, दिगंबर सिंह, पदम पंवार,बचन सिंह,हरेंद्र पंवार, ओम प्रकाश पंवार, प्रताप पंवार, मनीत पंवार आदि मौजूद थे।