खबर हल्द्वानी के लालकुआं ट्रांसपोर्ट नगर से है जहां एक होटल स्वामी को दबंगों से खाने के पैसे मांगने भारी पड़ गए. गुस्साए दबंगों ने होटल स्वामी की बेरहमी से पिटाई कर दी. साथ ही गल्ले में रखे रुपयों पर भी हाथ साफ कर दिया. किसी तरह लोगों ने पीड़ित को दबंगों के चंगुल से छुड़ाया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार चल रहा है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. साथ ही पुलिस दबंगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.