हरिद्वार : प्रेमी के साथ हाथरस से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंची एक किशोरी को एक आरोपी ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर अगवा कर लिया। इसके बाद देहरादून में बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। हरिद्वार जीआरपी ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यूपी में आरोपी के घर से एक और किशोरी भी बरामद हुई है, जिससे आरोपी एक महीने से दुष्कर्म कर रहा था। पीड़िताओं के मेडिकल परीक्षण करने के बाद कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए। आरोपी को भी कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। रेलवे पुलिस अधीक्षक सरिता डोबाल ने बताया कि बीती 14 जून को यूपी के हाथरस से एक नाबालिग प्रेमी युगल फरार होकर ट्रेन से हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुंचा था, जहां एक व्यक्ति ने खुद को पुलिसकर्मी बताकर युगल को डरा धमकाया। तब किशोर को मौके पर ही छोड़कर वह किशोरी को अपने साथ पूछताछ के लिए ले गया। देर शाम तक भी किशोरी के वापस नहीं लौटने पर किशोर जीआरपी थाने पहुंचा और पूरी कहानी से एसओ जीआरपी अनुज सिंह को अवगत कराया। जीआरपी की टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू किए तो किशोरी को अपने साथ ले जा रहा शख्स के पुलिसकर्मी होने की बात सामने आई। किशोर की सूचना पर हाथरस से उसके परिजन भी पहुंच गए।