लमगड़ा ब्लॉक में शहरफाट के पास स्कूल को जा रही कक्षा दो में पढ़ने वाली छह साल की बच्ची की ट्रक की चपेट में आकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है।
पुलिस के मुताबिक सुबह करीब सात बजे के आसपास शहरफाटक के पास कक्षा दो में पढ़ने वाली सोनी (06) पुत्री हरीश बजेठा निवासी क्वेटा मशान खाल छोटे भाई के साथ शहरफाटक स्कूल के लिए जा रही थी। इसी बीच बच्ची हल्द्वानी से पाटी चंपावत की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक यूके 04 सीबी 2021 की चपेट में आ गई। अनियंत्रित ट्रक ने बच्ची को कुचल दिया। पैराफिट और ट्रक के टायर के बीच दबने से बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर लमगड़ा थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भरा। इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इधर, ट्रक चालक दीपक सिंह निवासी मूलाकोट, पाटी जिला चम्पावत को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि चालक के खिलाफ धारा 289 और 304ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।